Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़विधायक एवं कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा

विधायक एवं कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा

 नाव के सहारे पहुंचे तारलागुड़ा बाढ़ प्रभावितों को राशन चिकित्सा सहित आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया

बीजापुर (खटपट न्यूज)। जिले में लगातार बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। जिले के अंतिम छोर तारलागुड़ा एवं आस-पास के क्षेत्र पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित हो गया है। भोपालपटनम, तारलागुड़ा क्षेत्र के कई गांवो का संपर्क टूट चुका है, जिले में शासन एवं प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावितों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर राहत सामग्री दी जा रही। विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमला बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बोट, ट्रेक्टर, मोटर साईकल एवं पैदल चलकर सभी क्षेत्रों का जायजा लिया और राहत सामग्री वितरित किया। तारलागुड़ा क्षेत्र के अटूकपल्ली, पूरी तरह से बाढ़ में डूब गया है। जहां के ग्रामीणों को सुरक्षित जगह में शिफ्ट किया गया है एवं कुछ बीमार ग्रामीणों का मौके पर उपचार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालपटनम रिफर किया गया। विधायक एवं कलेक्टर के ग्रामीणों की राहत सामग्री वितरित की, वहीं कांेडमोसा, कांडला, रामपेटा में ग्रामीणों से मिले बाढ़ की पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है जिससे जनजीवन सामान्य होने की स्थिति निर्मित हो रही है। राजस्व अमला को लगातार निगरानी रखने पंच, सरपंच, कोटवार, सचिव, पटवारी एवं मैदानी अमला को सतर्क रहकर पल-पल की जानकारी देने के निर्देश दिया गया है। वहीं स्थिति सामान्य होने पर क्षतिपूर्ति का आकलन किया जाएगा, फसलों की नुकसान एवं चल-अचल संपत्ति की क्षतिपूर्ति शासन के नियमानुसार जल्द की जाएगी। उक्त बाते विधायक श्री मंडावी एवं कलेक्टर श्री कटारा ने कही।
बाढ़ आपदा बचाव दल में शासन-प्रशासन के साथ जिले की मीडिया कर्मियों ने
अपना योगदान दिया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, सहित स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, खाद्य विभाग सहित विभागीय अमला एवं जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments