क्वारेंटाइन सेंटर एवं फील्ड में तैनात कर्मियों को बांटे गए फेस शील्ड मास्क

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यक सेवाओं में लगे कार्यकर्ताओं को सुरक्षा की दृष्टि से फेस शील्ड मास्क का वितरण किया। बालाघाट जिले के लांजी में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये क्वारेंटाइन सेंटर एवं फील्ड में तैनात आशा कार्यकर्ताओं, पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं अन्य कर्मचारियों को फेस शील्ड मास्क दिये गये हैं। इस मास्क का निर्माण बैहर के गैर-सरकारी संगठन हेल्प अस टू हेल्प ऑल द्वारा किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यक सेवाओं में लगे हुए स्टॉफ एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये यह अत्यंत सार्थक पहल है।

Advertisement Carousel