Friday, October 18, 2024
Homeकोरोनाइम्युनिटी पावर बढ़ाने हर रोज पिएं आयुर्वेदिक काढ़ा : मुख्यमंत्री

इम्युनिटी पावर बढ़ाने हर रोज पिएं आयुर्वेदिक काढ़ा : मुख्यमंत्री

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने हर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी पावर) बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे यह वायरस हम पर प्रभाव न कर पाए। हम ऐसे प्रयास करें, जिससे कोरोना हो ही नहीं। हमारे ऋषियों एवं वैद्यों ने आयुर्वेद में ऐसी औषधियों बनाई हैं, जिनसे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हम स्वस्थ रहते हैं। हमारे आयुष विभाग द्वारा तैयार किया गया विशेष त्रिकुट चूर्ण-काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्यधिक कारगर है। इसे प्रतिदिन तीन से चार बार पीएं। श्री चौहान ने जीवन अमृत योजना का मंत्रालय में शुभारंभ करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों से बातचीत कर उन्हें इस योजना के बारे में बताया। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, आयुष चिकित्सक डॉ. उमेश शुक्ला इस अवसर पर उपस्थित थे। सीएम चौहान ने बताया कि जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा इस काढ़े के 50-50 ग्राम के पैकेट्स तैयार किए गए हैं। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगभग एक करोड़ व्यक्तियों को यह काढ़ा नि:शुल्क् वितरित किया जा रहा है। सीएम श्री चौहान ने उज्जैन के रोहित धमानी और जीत मल, इंदौर के श्याम यादव और राधेश्याम, मुरैना के पिंटू और बंटी, नरसिंहपुर की अंजली चौधरी आदि से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने काढ़े के गुणों के बारे में बताते हुए कहा कि यह अत्यंत उपयोगी है। आप स्वयं पिएं तथा अपने परिवार को पिलाएं, नीरोग रहें और सुखी रहें।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments