Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़VIDEO:हत्यारों का मुंह काला कर जुलूस,उठक-बैठक भी

VIDEO:हत्यारों का मुंह काला कर जुलूस,उठक-बैठक भी


0 कहते रहे-अपराध करना पाप है-पुलिस हमारा बाप है

दुर्ग(खटपट न्यूज़)। दुर्ग जिले के कैम्प -1 साईं नगर में शनिवार रात हुई हत्या के मामले में आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला। कैम्प-1 क्षेत्र में इन बदमाशों के आतंक को देखते हुए पुलिस ने पकड़े गए सभी 6 आरोपियों के मुंह पर कालिख पोतकर जुलूस निकाला।
रंजीत की हत्या के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने बताया कि शनिवार को कैम्प क्षेत्र में खौफनाक तरीके से आठ युवकों द्वारा आपसी विवाद के कारण रंजीत की हत्या की गई थी। हत्या के बाद आरोपी शव को शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला के पास फेंक कर भाग गए थे। पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन करते हुए इसमें से छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी 6 आरोपियों को घटनास्थल तक ले जाने के लिए क्राइम सीन क्रिएशन के लिए कैम्प क्षेत्र ले जाया गया। सभी 6 आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के मध्य हथकड़ी लगाकर सड़क पर पैदल घुमाया गया।

https://youtu.be/cVr5Lw9YltY

आरोपियों का जब जुलूस निकला जा रहा था तो आसपास देखने वालों की काफी भीड़ जमा थी। बता दें कि पुलिस ने मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जिसमें 6 अरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
इन युवकों से जगह-जगह कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाई गई, साथ ही वे रस्ते भर कहते गए कि “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है।” रंजीत हत्याकांड में छावनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी छ: आरोपियों को सम्पूर्ण कैम्प क्षेत्र में घुमाया गया।

https://youtu.be/NCCpV7q0zL4

आरोपियों को इस तरह सार्वजनिक तौर पर घुमाने का मूल उद्देश्य आम नागरिकों बीच अपराधियों के खौफ को कम करना है। सभी आरोपियों को 18 नंबर रोड से पैदल घुमाते हुए घटनास्थल तक ले जाया गया। निश्चित तौर पर इन बदमाशों के हौसले पस्त होंगे व जनता के मन मे कानून के प्रति विश्वास प्रगाढ़ हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments