Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeरायपुरछत्तीसगढ़ में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड एक दिन में सामने आये...

छत्तीसगढ़ में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड एक दिन में सामने आये 426 नए मामले, रायपुर में मिले 244 नए मरीज़

रायपुर | छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात को 88 नए कोरोना पीड़ित मिले है जिससे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या कुल 426 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार रात 8.30 बजे राज्य शासन ने 338 नए मामलों की जानकारी दी थी जिनमें रायपुर में 164 थे जबकि रात 9.45 जारी किए गए कोरोना बुलेटिन रायपुर में 80 लोग और बढ़ गए हैं वहीं प्रदेश में कोरोना मरीनो की संख्या 426 तक पहुंच गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रायपुर मे कुल 234 और दुर्ग में कुल 20 व्यक्ति कोरोना पीड़ित है। इसके अलावा, प्रदेश में शुक्रवार रात तक कुल 426 कोरोना संक्रमितों में राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव व कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ से 10, बीजापुर व सरगुजा से 09-09, सूरजपुर से 08, बेमेतरा से 07, जांजगीर-चांपा से 06, जशपुर से 03, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर व दंतेवाड़ा से 02-02 और महासमुंद व गरियाबंद से 01-01 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
छत्तीसगढ़ मे अब तक कोरोना के कुल 2 लाख 74 हजार 660 व्यक्तियों का सैम्पल परीक्षण किया गया है, जिसमें से 6 हजार 819 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 4 हजार 567 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से दो लोगो की मौत हुई है जिनमे बलौदाबाजार निवासी 30 वर्षीय महिला जो पहले अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती थी और 28 वर्षीय रायपुर का युवक जो एम्स में भर्ती था। स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2 हज़ार 216 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं शुक्रवार शाम तक 180 मरीज डिस्चार्ज हुए है और छत्तीसगढ़ में अबतक 36 लोगो की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments