कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल दीपका परियोजना के जीएम खनन अन्य अफसरों के साथ अधिग्रहित भूमि मलगांव में स्थित तालाब समतलीकरण करने पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की। मामले की शिकायत पर दीपका पुलिस ने दो भाई व मां सहित 20 से 25 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
एसईसीएल दीपका परियोजना के महाप्रबंधक खनन शशांक कुमार देवांगन, उप महाप्रबंधक खनन मनोज कुमार, खान सुरक्षा अधिकारी डीके मेश्राम, सिक्युरिटी इंचार्ज उग्रसेन सहित अन्य अधिकारियों के साथ 23 जुलाई की रात्रि लगभग 8 बजे प्रबंधन द्वारा अधिग्रहित भूमि मलगांव में स्थित तालाब समतलीकरण करने पहुंचे थे, जहां ग्रामीण दिलराज सिंह, अंजोर सिंह व उनकी मां सहित 20 से 25 ग्रामीणों ने 2 घंटे तक उन्हें बंधक बना लिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई। बंधक से छूटने के बाद अधिकारी दीपका पुलिस थाना पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जीएम शशांक कुमार देवांगन की रिपोर्ट पर दिलराज सिंह, अंजोर सिंह व उसकी मां सहित 20 से 25 ग्रामीणों के खिलाफ धारा 147, 148, 294, 323, 342, 186, 506 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।