ओमपुर में खोलें आंगनबाड़ी केन्द्र, नौनिहालों को नहीं मिलता लाभ

कोरबा(खटपट न्यूज़)। भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य व सरपंच संघ कोरबा के संरक्षक अनिल चौरसिया ने रजगामार के आश्रित ग्राम ओमपुर मे नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की किया मांग ।

रामपुर विधायक व पुर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के करीबी भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य व सरपंच संघ कोरबा के संरक्षक अनिल चौरसिया ने रजगामार के आश्रित ग्राम ओमपुर बस्ती व मेन क्लब ओमपुर मे नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग जिला परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला बाल विकास विभाग व खण्ड परियोजना अधिकारी सहित जनपद कोरबा सीईओ को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत राजगामार मैं कुल 20 वार्ड के अंतर्गत 15550 की जनसंख्या निवासरत है जिनमें से वार्ड क्रमांक 11 से वार्ड क्रमांक 20 तक रजगामार के आश्रित ग्राम ओमपुर में रहते हैं 10 वार्ड ओमपुर मे होने के बावजूद एक भी आंगनबाड़ी केन्द्र ओमपुर मे नही है ओमपुर मे निवासरत छोटे छोटे बच्चों को शासन के द्वारा चलाई जा रही पौष्टिक आहार योजना अंतर्गत रेडी टु ईट का फायदा नही मिल पा रहा है और बच्चों को कुपोषण का शिकार होना पड रहा है। अनिल चौरसिया ने रजगामार के आश्रित ग्राम ओमपुर के मेन क्लब व ओमपुर बस्ती मे नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की किया मांग को प्रशासन संज्ञान में लेकर बहुत जल्द ओमपुर के लोगों को नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का आश्वासन दिया गया है ।

Advertisement Carousel