सरकारी बंगले में नपं सीएमएचओ का मौज मेला-फिर हुआ क्या ?

नवागढ़ (बेमेतरा)। नवागढ़ नगर पंचायत के सीएमओ यमन देवांगन के सरकारी बंगले का स्थानीय लोगों ने घेराव कर दिया है। बंगले के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई है। लोगों में आक्रोश है। सीएमओ को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक लोगों का मानना है कि सीएमओ एक स्थानीय महिला को लेकर अपने बंगले में जाते हुए देखा है। जिसके बाद पूरा मोहल्ला मौके पर उपस्थित हो गया और सीएमओ को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। मोहल्ले वालों का कहना है कि सीएमओ अक्सर ही किसी न किसी महिला को लेकर रात में अपने बंगले ले जाता है। स्थानीय निवासियों के आक्रोशित होने और बंगले का घेराव करने की खबर सुनते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। सभी को शांत करने समझाइश दी जा रही है।

Advertisement Carousel