कोरबा-बालकोनगर, (खटपट न्यूज)। गरीबी रेखा के राशन कार्ड पर मिलने वाला सरकारी चावल उधार में लेना एक ग्रामीण के लिए मौत का कारण बन गया। महज 10 किलो चावल और 200 रुपए की वापसी के लिए शराब के नशे में हुए विवाद में एक अधेड़ ने चाकू मारकर युवा ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। घटना बालको थाना मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर ग्राम धनगांव में आज दोपहर लगभग 3 बजे की है। धनगांव निवासी रामचरण केंवट पिता अजत राम 30 वर्ष ने गांव के ही 55 वर्षीय विशंभर सारथी से 7-8 दिन पहले गरीबी रेखा कार्ड में मिलने वाला चावल 10 किलो उधार लिया था जिसके एवज में 200 रुपए नकद विशंभर को रामचरण ने दिया था। बाकी पैसे के लिए विशंभर का रामचरण के साथ विवाद हुआ और शराब के नशे में बात इतनी बढ़ी कि यह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। विशंभर ने चाकू मारकर रामचरण की हत्या कर दी और मौके पर चाकू छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर बालको थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा मातहतों के साथ ग्राम धनगांव पहुंचे। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू बरामद कर जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर परिजनों द्वारा विवाद की वजह उधार में लिया गया चावल बताया गया है। फरार आरोपी एकाकी जीवन व्यतीत कर रहा था जिसकी तलाश की जा रही है। प्रकरण में धारा 302 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।