Friday, January 10, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाबिलासपुर में हत्या, कोरबा ला कर जलाया

बिलासपुर में हत्या, कोरबा ला कर जलाया


कोरबा/पाली(खटपट न्यूज़)। आपसी रंजिश में बिलासपुर निवासी एक युवक की हत्या कर आरोपियों द्वारा उसके शव को पाली थानांतर्गत चैतुरगढ मुख्यमार्ग पर लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित बगबुड़ा पिकनिक स्पाट के समीप मार्ग किनारे ले जाकर जला दिया गया। संदेही आरोपियों के निशानदेही पर बिलासपुर पुलिस ने पाली पुलिस से संपर्क साध मौके पर पहुँच अधजले लाश को बरामद कर लिया है।

मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थानांतर्गत का है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबित महिंगल पटेल 36 वर्ष के गुम होने की सूचना परिजनों द्वारा सरकंडा थाना में दर्ज कराने के साथ स्थानीय कुछ युवकों के साथ आपसी रंजिश होने से अनहोनी की आशंका व्यक्त की गई थी। मामले में सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने मृतक के परिजनों द्वारा जताए गए संदेह के आधार पर 3 संदेही युवकों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ पर उन्होंने आपसी रंजिश में महिंगल की हत्या कर और लाश पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ मुख्यमार्ग किनारे जंगल मे ले जाकर जला देना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर सरकंडा पुलिस ने पाली पुलिस से संपर्क साधा जहां आज सुबह सरकंडा व पाली पुलिस की संयुक्त टीम संदेही आरोपियों के बताए गए स्थान पर पहुँच अधजले लाश बरामद कर लिया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इस हत्या मामले की पूरी जानकारी अभी नही मिल पायी है तथा आगे की पुलिसिया कार्यवाही जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments