कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के कोरबा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम तरदा निवासी अनुज राम द्वारा प्रस्तुत भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजा के आवेदन पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने मुआवजा वितरण के लिए टीम गठित करने के निर्देश कोरबा एसडीएम को दिए हैं। जनचौपाल में की गई शिकायत उपरांत तहसीलदार, पटवारियों की टीम बनाकर लंबित मुआवजा प्रकरणों के गांव वार सर्वे कर व शिविर लगाकर मुआवजा वितरण करने कहा गया है। टीम में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी भी शामिल होंगे। इसी तरह ग्राम गंगदेई निवासी दुकालू राम द्वारा पुत्री के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन पर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम कटघोरा को निर्देशित किया। भूमि चौहद्दी एवं नक्शा प्रदान करने के आवेदन पर कलेक्टर ने तत्काल देने के निर्देश एसडीएम कटघोरा को दिए।
0 डीबीएल कंपनी ने की धोखाधड़ी?
जनचौपाल में विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम परला के कुछ किसानों ने डीबीएल कंपनी के द्वारा गांव किसानों से धोखाधड़ी करने के संबंध में कार्रवाई हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा को प्रकरण की त्वरित जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf