छत्तीसगढ़ में हुए अनलॉक में लोगों की लापरवाही बढ़ गई है। संक्रमण प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले तक पहुंच गया है। यहां पर दो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा एसआईबी के डीआईजी के संक्रमित मिलने के बाद पुराने पुलिस मुख्यालय स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया है। वहीं सोमवार को 18 नए केस मिले हैं। इनमें 14 रायपुर में ही हैं। इसके अलावा धमतरी से 2 और दुर्ग व बिलासपुर से एक-एक केस मिला है।
रायपुर हॉटस्पॉट, 152 कंटेनमेंट जोन
रायपुर प्रदेश में कोरोनो की हॉट स्पॉट बन चुका है। अलग-अलग इलाकों में 152 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। संक्रमितों में आम आदमी के साथ ही डॉक्टर, पुलिसकर्मी और नेता तक शामिल हैं। अभी तक 1186 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 635 एक्टिव केस हैं। वहीं शहर के हॉट स्पॉट मंगलबाजार में शिविर लगा जांच की जा रही है। प्रदेश में संक्रमण के 5425 मामले मिल चुके हैं, 1626 एक्टिव केस हैं, जबकि 25 की मौत हाे चुकी है।
बाजारों में बढ़ी भीड़, लोगों के साथ कारोबारी भी कर रहे जमाखोरी
रायपुर में लॉकडाउन की खबरें सामने आने के साथ ही बाजार में भीड़ बढ़ गई है। आमतौर पर दुकानें रविवार को बंद रहने के साथ सड़कें खाली सी रहती थीं, लेकिन इससे उलट स्थिति देखने को मिली है। सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी बाजार, गुटखा, गुड़ाखू और किराना दुकानों में दिखाई दी। शास्त्री बाजार, रायपुरा, फाफाडीह, टिकरापारा समेत कई बाजारों में लोग सुबह से शाम तक खरीदारी करते रहे। गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने की ऐसी होड़ मची कि दोपहर में ही दो पंप खाली हो गए।
प्रदेश के सभी बार 2 अगस्त तक बंद
कोरोना संक्रमण को देखते हुए आबकारी विभाग ने सभी बार 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के तहत रेस्टोरेंट में बार, होटल में बार क्लब में बार, स्टाॅक रूम और शराब कलेक्शन स्थल बंद रहेंगे। पहले इन्हें 19 जुलाई तक बंद करने के आदेश दिए गए थे। इसे बढ़ाकर अब 2 अगस्त तक कर दिया गया है। हालांकि शराब की दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रहेगा।
सरगुजा शहर में लॉकडाउन पर फैसला बुधवार को
सरगुजा के नगरीय क्षेत्र में लॉकडॉउन को लेकर अंतिम निर्णय बुधवार को जिला प्रशासन करेगा। इससे पहले सभी वर्गों से चर्चा की जाएगी। अभी तक शहर का करीब 20 से 25 फीसदी हिस्सा कंटेनमेंट जोन बन चुका है। जिले मेंे 177 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसमें से 106 एक्टिव हैं और 1 की मौत हाे चुकी है। कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि सोमवार से बुधवार तक कंटेनमेंट जोन को और सख्त करेंगे। शहर और बाहरी इलाकों मेें बैरिगेटिंग भी की जाएगी। वहीं नियमाें के पालन के लिए अभियान चलेगा।