Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा में 7 दिनों का लॉक डाउन - सख्त होगा प्रशासन -एडवाइजरी...

कोरबा में 7 दिनों का लॉक डाउन – सख्त होगा प्रशासन -एडवाइजरी का पालन करने कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कोरबा, (खटपट न्यूज)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के नगरीय क्षेत्रों में भी एक सप्ताह का लॉक होगा। जिले के नगरीय क्षेत्रों में 22-28 जुलाई तक पूर्ण लाक़डाउन रहेगा । श्रीमती किरण कौशल ने आज सुबह इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है । कलेक्टर श्रीमती कौशल ने लाकडाउन को सफल बनाने के लिए जिले के पांचों नगरीय क्षेत्रों में जरूरी इंतजाम करने अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर निगम क्षेत्र कोरबा सहित दोनों नगर पालिका परिषदों कटघोरा एवं दीपका तथा दोनों नगर पंचायतों पाली एवं छुरीकला में 22 जुलाई से 28 जुलाई रात्रि 12 बजे तक एक हफ्ते का पूर्ण लॉक डाउन लागू किया जायेगा।
लॅाक डाउन के दौरान जिले के नगरीय निकायो के सभी शासकीय, अर्धशासकीय और निजी कार्यालय आम ज़नो के लिए बंद रहेंगे। लॉक डाउन अवधि में केवल अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित जल प्रदाय कार्यालय, सफाई व्यवस्था, अस्पतालें, बिजली और अग्निशमन सेवाओं के कार्यालय खुले रहेंगे। परंतु इनमे आमजनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेंगी। अनाज और राशन की दुकानें, दूध, सब्जी, फल की दुकानें लॉक डाउन अवधि में सुबह छह बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। दवाई दुकानें, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियां पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही खुलेंगी। अस्पताल तथा पशु चिकित्सालय भी निर्धारित समय अनुसार ही खुलेंगे। ढाबों तथा होटलों पूरी बंद रहेंगे। इस दौरान आटोरिक्शा और सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा। केवल अति आवश्यक होने पर या मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ही इन सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा। मालवाहक गाड़ियों का आवागमन यथासंभव रात में होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments