कोरबा,( खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में आज रविवार को 14 प्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है। बरपाली क्वॉरंटाईन सेंटर से एक साथ छः सहित कोरबी, आदर्श नगर कटघोरा, नुनेरा पाली और मिनिमाता कन्या कालेज कोरबा में ठहरे प्रवासी लोग क़ोरोना संक्रमित निकले हैं। तमिलनाडु के त्रीमक,बिहार के रानीघाट, मध्यप्रदेश के इंदौर व छिन्दवाड़ा, कर्नाटक के हवेली और रायचूर सहित आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश के गोंडा से ये प्रवासी मजदूर लौटे हैं। ये सभी प्रवासी…
पहले से सेन्टरों में क्वॉरंटाईन किये गए थे। सभी संक्रमित पुरुष हैं और दो संक्रमित कोरबा वापसी के बाद होम क्वॉरंटाईन में भी थे। इन सभी को इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
आज आये मामलों को मिलाकर अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 364, इलाज के बाद ठीक हुए -334 व एक्टिव केस की संख्या 30 है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि आज छः मरीज़ इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf