कोरबा(खटपट न्यूज़)। एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और मंदिर में शादी कर जबरन संबंध बनाने वाले अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
बालको थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने बताया कि एक नाबालिग 13 वर्षीय बालिका को 55 साल का विष्णुदास महंत उर्फ विसनो पिता स्व. गांधीदास महंत ग्राम उदयभांठा, थाना नवागढ़ जांजगीर-चांपा हाल-पता उड़िया मोहल्ला बेलगरी बस्ती 9 जुलाई को साइकिल पर बिठाकर सर्वमंगला मंदिर ले गया। लड़की के नाबालिग होने की जानकारी होते ही उससे शादी कर लिया और 13 जुलाई तक लगातार दुष्कृत्य करता रहा। पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत बालको थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे के द्वारा इसे तुरंत संज्ञान में लेकर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। त्वरित कार्रवाई कर आरोपी विष्णुदास महंत को आज गिरफ्तार कर बालिका को उसके चंगुल से छुड़ाते हुए आरोपी पर धारा 376 भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया।