कोरबा(खटपट न्यूज़)। छूटे हुए परिवारों का नवीन राशन कार्ड बनाने के लिए नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत वार्डों में शिविर 24 फरवरी, गुरुवार से शुरू हो गए हैं। कोरबा जोन से प्रारम्भ यह शिविर 8 मार्च तक लगाया जाएगा प्रत्येक दिन संबंधित जोन के वार्डों में निर्धारित स्थल पर शिविर लगाकर इच्छुक लोगों से आवेदन लिए जाएंगे।आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। शिविर में अंत्योदय, निराश्रित, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एपीएल, सामान्य परिवार सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए आवेदन जमा होंगे।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)