दंतेवाड़ा(खटपट न्यूज़)। दंतेवाड़ा जिले मे आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग के निर्देशानुसार आजादी की 75वी वर्षगाठ समारोह के उपलक्ष्य पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है, जिसमे विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्मिलित है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन मे 22 फ़रवरी को दंतेवाड़ा जिले मे जिला शिक्षा विभाग और पिरामल फाउंडेशन द्वारा चित्रकला, निबंध, और वाद-विवाद प्रतियोगिता की घोषणा की गई।
आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है।
इसी कड़ी मे जिले के विभिन्न सरकारी शिक्षा संस्थानों मे कक्षा 8वी से 12वी मे अध्ययनरत विद्यार्थी इन प्रतियोगिता मे सम्मिलित हो सकते है, जिसकी पूरी जानकारी विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधान पाठकों और संकुल समन्वयकों से प्राप्त की जा सकती है। विद्यालयों और संकुल स्तर पर चयनित छात्रों के मध्य 26 फ़रवरी को विकासखण्ड स्तर पर तीनों प्रतियोगितयो का आयोजन किया जाएगा, निबंध और चित्रकला मे हर विकासखण्ड से प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए छात्र और वाद-विवाद प्रतियोगिता मे पक्ष एवं विपक्ष के प्रथम आये दलों को 28 फ़रवरी को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे नामांकित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के जिला स्तरीय आयोजक एवं निर्णायक के तौर पर 6 सदयस्कों की समिति का गठन किया गया है जिनमे जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक और केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय के प्राचार्य शामिल है। जिला स्तर पर विजयी छात्रों को आकर्षक पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव प्रतियोगिता घोषणा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस. एल. शोरी, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पाण्डेय, पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर दीपक शाह, गांधी फैलो राधा राउत और शालीका पवार उपस्थित रहे।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)