Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकेएल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

केएल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

कोरबा(खटपट न्यूज़)। प्रेस क्लब कोरबा के सौजन्य से स्वर्गीय केशव लाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को ओपन थियेटर घंटाघर में प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

राजस्व मंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर कहा कि उनका मेहता परिवार से मेरा पारिवारिक नाता रहा है। वह हर वर्ष इस आयोजन में शामिल होते हैं पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले किसी व्यक्ति को इस प्रकार से श्रद्धांजलि देना एक महत्वपूर्ण बात है। प्रेस के लोग मिलजुल इस आयोजन को सफल बनाते हैं इसके लिए उन्होंने प्रेस क्लब को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।

कोरबा नगर पालिक निगम महापौर राज किशोर प्रसाद अग्रवाल ने भी प्रेस क्लब को कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई दी।

जिला पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के मध्य प्रतियोगिता का पहला मैच खेले जाने पहले मैच में स्वास्थ्य विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय।

शुभारंभ मौके पर प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद अग्रवाल ,राजपूत समाज के अध्यक्ष अवधेश सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ बी बी बोर्डे, जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर, प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव ,राजेंद्र मेहता, वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा, किशोर शर्मा, समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल, प्रेस क्लब सचिव मनोज ठाकुर, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद , कॉमेंटेटर वेद प्रकाश यादव, प्रेस क्लब के सह- सचिव पुरषोत्तम दुबे सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments