Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबाडीएवी सैला की छात्रा कु. देविका 92 प्रतिशत अंक से स्कूल में...

डीएवी सैला की छात्रा कु. देविका 92 प्रतिशत अंक से स्कूल में प्रथम

0 नगर के वरिष्ठ पत्रकार कमल वैष्णव की पुत्री है देविका
कोरबा-पाली (खटपट न्यूज)। बेटियां पढ़ेगी-नया इतिहास गढ़ेगी जैसी श्लोक को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा बेटियों को शिक्षित होने प्रेरित कर सशक्त, आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयास सफल होता दिख रहा है। जहाँ बेटों के मुकाबले आज बेटियां भी पढ़ाई लिखाई में आगे रहकर स्कूल के साथ परिवार का नाम रौशन कर रही है। इसी तर्ज पर पाली नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ, ब्लाक इकाई-पाली के संरक्षक कमल वैष्णव की पुत्री व डीएवी स्कूल की होनहार छात्रा कुमारी देविका वैष्णव ने भी दसवीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर वैष्णव परिवार का मान बढ़ाने के साथ स्कूल का भी नाम गौरवान्वित किया है।कुमारी देविका प्रारंभ से ही पढ़ाई-लिखाई में आगे रही है तथा बीते वर्षों में अपनी लगन व मेहनत से काफी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर उज्जवल भविष्य के पायदान पर निरंतर अग्रसर है।संस्कारित एवं शिक्षित परिवार की बेटी देविका के दसवी बोर्ड में अव्वल आने के साथ दीपांशु कश्यप 88.2 प्रतिशत हासिल कर द्वितीय, सोनम महंत 86.2 प्रतिशत के साथ तृतीय, सुमित रात्रे 83.8 प्रतिशत, ईशा जायसवाल 82 प्रतिशत, मनीष रात्रे 80 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए।इस प्रकार 10 वीं बोर्ड में 28 ने प्रथम में बाजी मारी एवं 16 द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल किये।बच्चों के सफलतम उत्तीर्ण होने को लेकर स्कूल परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए होनहार छात्रा देविका के साथ उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राएं को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments