Sunday, January 5, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाएनटीपीसी, एसईसीएल और बालको की कालोनियों में बढ़ रहा संक्रमण, आज मिले...

एनटीपीसी, एसईसीएल और बालको की कालोनियों में बढ़ रहा संक्रमण, आज मिले 38 संक्रमित

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में सोमवार को कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। 8 वर्षीय बालिका सहित कुल 38 संक्रमितों में 24 पुरुष व 14 महिला शामिल हैं। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 3, कटघोरा शहरी क्षेत्र से 10, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 2, शहरी क्षेत्र से 20 एवं पाली ब्लॉक में कुल 3 संक्रमित मिले हैं। शहरी क्षेत्र में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। सोमवार को कटघोरा ब्लॉक के कृष्णा विहार एनटीपीसी, गेवरा बस्ती ग्रामीण बैंक के पास, आदर्श नगर कुसमुण्डा कालोनी, सुमित्रा निकेतन एनटीपीसी प्लांट रोड, ज्योति नगर दीपका, दीपका कालोनी, बांकीमोंगरा वार्ड-66, गंगा भवन एनटीपीसी, यमुना विहार, बांकीमोंगरा, गोपालपुर पुनर्वास, जमनीपाली बस्ती से संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक अंतर्गत बालको सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5 बालको, रजगामार कालोनी, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, भदरापारा बालको, मानिकपुर, वार्ड-11 महावीर नगर, इंदिरा कामर्शियल काम्पलेक्स टीपी नगर, शिवाजी नगर, आईटीआई रामपुर बस्ती, पॉलिटेक्निक कॉलेज रुमगरा के पास, ग्राम खोड्डल, पाली ब्लॉक के हरदीबाजार व पहाड़जमड़ी से संक्रमित दर्ज किए गए हैं। कोरबा वार्ड-11 के महावीर नगर में साईकिल व्यवसायी का 13 वर्षीय पुत्र संक्रमित हुआ है। मानिकपुर में 8 वर्षीय बालिका और उसकी मां संक्रमित हुए हैं। एनटीपीसी कालोनी क्षेत्र से 4, एसईसीएल और बालको के कालोनी क्षेत्र से 9-9 संक्रमितों के नाम दर्ज हैं। कालोनी क्षेत्रों में बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय है, वहीं बचाव के लिए ऐहतियात के हर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत बनी हुई है।
0 कोरोना के प्रति जागरूक करने निगम आयुक्त उतरे सड़क पर
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने आयुक्त कुलदीप शर्मा निगम अधिकारियों की टीम के साथ सड़क पर उतरे। उन्होंने आवाजाही करने वाले लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का आग्रह कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। आयुक्त ने वार्ड क्र. 6 में कोविड कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण कर संबंधित लोगों से आग्रह किया कि वे होम आईसोलेशन के नियमों का पालन करें। होम आईसोलेट अवधि में अपने आवास से बाहर न जाएं तथा परिवार के सदस्यों के साथ आवश्यक दूरी बनाकर रखें।
0 मास्क न लगाने पर 2900 रुपये अर्थदण्ड
नगर पालिक निगम द्वारा आज बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, बाजारों में पहुंचने वाले लोगों पर 2900 रूपये का अर्थदण्ड लगाया। उन्हें हिदायत दी गई कि वे मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। निगम अमले ने बालको जोनांतर्गत 1100 रूपये, कोरबा जोनांतर्गत 500, टी.पी.नगर जोनांतर्गत 300 रूपये तथा कोसाबाड़ी व पं.रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 1000 रूपये का अर्थदण्ड लगाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments