Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ : सीएम ने मंत्रियों व अफसरों की ली आपात बैठक, कोरोना...

छत्तीसगढ़ : सीएम ने मंत्रियों व अफसरों की ली आपात बैठक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जताई चिंता, कहा – लॉकडाउन होगा अंतिम विकल्प

रायपुर (खटपट न्यूज)। सीएम हाउस में कोरोना पर आज आपात बैठक हुई। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मीटिंग में अफसरों को निर्देश दिए गए कि संभागों और जिलों से जानकारी मंगाए। पता करें कि बाकी इलाकों में कोरोना की क्या स्थिति है। लॉकडाउन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सभी वर्गो से बात की जाएगी। अधिकारियों से कहा गया है कि व्यापारियों, औद्योगिक सेक्टरों से बात की जाए।

उन्होंने कहा कि सबसे चर्चा करने के उपरांत कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी नजर रखी हुई है। परिस्थितियों के अुनसार फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे है. स्कूल, हायर एजुकेशन, उद्योगों, व्यापारी अन्य वर्गों से बातचीत कर कड़े फैसले लिए जाएंगे. लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय आपात बैठक ली। कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा। रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा। सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है:-हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments