क्रॉस वोटिंग: कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

रायपुर/कोरिया(खटपट न्यूज़)। नगर पालिका के लिए हुए उपचुनाव में अच्छी-खासी जीत हासिल करने के बाद भी अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनने में कांग्रेस विफल हुई है। इसमें चूक कहां और क्यों हुई है, इसके लिए कांग्रेस में मंथन जारी है। नगर पालिका बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन में हुई क्रॉस वोटिंग की जांच हेतु समिति का गठन कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर पूर्व विधायक बोधराम कंवर की अध्यक्षता में चुन्नीलाल साहू व अर्जुन तिवारी इस जांच समिति में शामिल किए गए हैं। इनके द्वारा वस्तुस्थिति का पता लगाया जाएगा।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel