रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज निगम, आयोग एवं मंडलों में नियुक्ति का खाता खोल दिया। कुलदीप जुनेजा हाउसिंग बोर्ड (गृह निर्माण मंडल), अरुण वोरा वेयर हाउसिंग बोर्ड, देवेन्द्र बहादुर सिंह वन विकास निगम, चंदन कश्यप हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
गिरीश देवांगन को खनिज निगम, रामगोपाल अग्रवाल को सीएसआईडीसी एवं श्रीमती किरणमयी नायक को महिला आयोग अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है। सुभाष धुप्पड़ का महत्वपूर्ण विभाग के अध्यक्ष के लिए नाम तय हो चुका है। उनके विभाग का खुलासा नहीं हुआ है।
डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सरायपाली के विधायक किस्मतलाल नंद तथा सारंगढ़ की विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है । रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक एवं चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव को इस प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।