
0 युवक को कार से कुचलने की कोशिश, साथियों ने मिलकर पीटा
कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा शहर के मध्य मॉल की संस्कृति प्रारंभ होने के बाद अब यहां ओएनसी बार भी शुरू हो गया है। इन दोनों के कारण आए दिन शहर की शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न होने लगा है। ओएनसी बार में मारपीट की घटनाओं के बाद अब वहां से उलझकर बाहर निकलते-निकलते सड़क पर मारपीट के मामले भी आम होने लगे हैं। देर रात तक मॉल और बार खुलने के कारण इस तरह की घटनाओं में इजाफा दर्ज हो रहा है। ओएनसी में रशियन लोगों द्वारा की गई मारपीट और महिला कर्मियों से अभद्रता का मामला काफी सुर्खियों में है लेकिन पुलिस को रिपोर्ट के लिए फरियादी नहीं मिल रहे हैं।
इसी कड़ी में 26-27 दिसंबर की मध्य रात 12.30 बजे मॉल परिसर में एक कॉलेज छात्रा के साथ युवक और उसके 3 साथियों ने मारपीट किया। कोतवाली थाना अंतर्गत निवासी कॉलेज छात्रा 26 दिसंबर को रात 9 बजे अपनी सहेली के साथ चाम्पा वाले दोस्त का बर्थ-डे मनाने पाल्म मॉल गई थी। बर्थ-डे मनाकर सहेली के साथ नीचे उतरकर मॉल के सामने बेरियर के पास पहुुंची थी कि रात 12 बजे जिनी उर्फ अंचल अग्रवाल और 3 साथी वहां पहुंचे और कॉलेज छात्रा को कहा कि तुमको ज्यादा गर्मी हो गया है उतार देता हूं। गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगा। इस दौरान एक साथी वीडियो बना रहा था जिसे मना करने पर धक्का देकर गिरा दिया और हाथ-झापड़ से मारा। कॉलेज छात्रा की रिपोर्ट पर जिनी और उसके 3 साथियों पर कोतवाली में थाना 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
इसी मामले में अंचल अग्रवाल ने रिंकू मोदी, सागर और जस्सी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है जिन पर धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का जुर्म दर्ज है। रविशंकर शुक्ल नगर निवासी एवं छात्र अंचल पिता अनिल अग्रवाल 26 वर्ष 26 दिसंबर की रात 11.30 बजे दोस्त अभिजीत पाण्डेय, एस कामेश के साथ पॉल्म मॉल गया था। ओएनसी बार में सभी बैठे थे। इस दौरार सागर आया फिर बात करने लगा फिर कॉलेज छात्रा (जिसके साथ मारपीट हुई) भी वहां पहुंची। कुछ देर बाद तीनों मॉल से बाहर निकले कि रात 12.30 बजे बेरियर के पास रिंकु मोदी, सागर, जस्सी और उसका साथी कार में पहुंचे। कार से उतरकर गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्का, बेल्ट से मारपीट किए।
0 31 दिसंबर की रात रहना होगा सजग
शहर व जिले के युवा-युवतियों पर मॉल संस्कृति और ओएनसी सिर चढ़कर बोलने लगी है। त्योहारों का अवसर हो या पर्व, मॉल में सैलिब्रेट करने का चलन बढ़ने लगा है। क्रिसमस की रात जिस तरह की गहमा-गहमी मॉल और ओएनसी में थी, नए वर्ष की पूर्व संध्या और अगले दिन नए साल के स्वागत में भी कुछ इससे ज्यादा गहमा-गहमी की संभावना बनी है। यहां बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंता का विषय भी है जिस ओर पुलिस व प्रशासन को गंभीरता से विचार करना होगा। शांतिप्रिय लोगों ने इस दिशा में प्रशासन से काफी उम्मीद लगा रखी है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)