ASI ने कांग्रेस अध्यक्ष से की अभद्रता, FIR में नाम काटना-जोड़ना मेरे ऊपर,जो करना है कर लो…

0 कथित आरोपी दिन भर माँ के साथ, सरनेम पूछने पर युंका नेता को भी धमकाया
कोरबा(खटपट न्यूज़)। एक एएसआई के द्वारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अभद्रता करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित शासन से की गई है।
कोरबा जिला में ब्लाक कांग्रेस कमेटी बरपाली की अध्यक्ष श्रीमती हरकुमारी बिंझवार पति उमेंद सिंह बिंझवार की शिकायत है कि 22 दिसंबर को उरगा थाना में पदस्थ एएसआई अनिल खाण्डे उसके घर पहुंचे और बेटे उदय के नाम एफआईआर दर्ज है कहकर गाली-गलौच एवं अभद्र व्यवहार करते हुए जेल में डलवा देने की बात कही। हरकुमारी ने इस बारे में पूछा तो उदय के द्वारा मारपीट करना बताया गया जबकि हरकुमारी का कहना है कि उदय दिन भर उसके साथ था। उदय नाम के और भी लोग गांव में होने के कारण आरोपी उदय का सरनेम पूछे जाने पर एएसआई का कहना था कि किसका नाम काटना और जोड़ना है, मेरे ऊपर है। जहां जो शिकायत करना है कर लो। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने एएसआई द्वारा जानबूझकर किए गए अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुए तत्काल निलंबन व अन्यत्र स्थानांतरण हेतु पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। कार्यवाही नहीं होने पर क्षेत्रवासियों के साथ उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
भारतीय युवा कांग्रेस के करतला ब्लाक अध्यक्ष राघव प्रसाद साहू का आरोप है कि 22 दिसंबर को हरकुमारी बिंझवार द्वारा उसे थाना भेजकर प्रकरण के संबंध में जानकारी चाही गई थी। वहां जानकारी देने के बाद एएसआई द्वारा पैसे की मांग किया गया एवं हरकुमारी बिंझवार से अभद्रतापूर्वक बात की गई। इस तरह की घटना से मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इस मामले में कोशिशों के बाद भी एसपी, उरगा थाना प्रभारी से संपर्क नहीं हो सका। सीएसपी ने इस तरह की शिकायत और आरोप की जानकारी नहीं होना बताया।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel