
सरगुजा/बतौली(खटपट न्यूज़)। विशाल हिंदू सम्मेलन में हिंदूवादी नेताओं ने धर्मांतरण को बढ़ावा देने वालों पर अपनी भड़ास निकाली। भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में सरगुजा के सिलसिला ग्राम में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में कई साधु संत सहित हजारों की संख्या में धर्म सैनिक विशाल बाइक रैली में शामिल हुए ।
सरगुजा के बतौली के मुख्य चौक से धर्म सैनिकों ने प्रबल जूदेव का आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विशाल बाइक रैली के माध्यम से 8 किलोमीटर तक स्वागत के बाद धर्म सैनिकों की रैली ग्राम सिलसिला पहुंची। विशाल हिंदू सम्मेलन सह सभा में छत्तीसगढ़ के कई साधु-संतों ने भाग लिया। आर्य समाज के प्रांत प्रमुख अंशु देव महाराज, त्रिवेणी महाराज, स्वामी परमात्मानंद महाराज एवं आचार्य राकेश के साथ-साथ अन्य कई साधु-संत विशाल हिंदू सम्मेलन के साक्षी बने। इस सम्मेलन में प्रबल प्रताप जूदेव ने हुंकार भरते हुए कहा कि हिंदू एक जीवन शैली है, इस देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति की विचारधारा हिंदुत्व की है, फिर भी ग्राम सिलसिला में विधर्मीयो के द्वारा धर्मांतरण किया जा रहा है। धर्मांतरण बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा धर्मांतरण करवाने वाले अपना इतिहास खंगालें कि वे क्या थे और आज क्या कर रहे हैं? आप हिंदू थे और एक हिंदू भाई को दूसरे धर्म में लेकर जा रहे हैं। जहां-जहां हिंदू घटा है वहां वहां राष्ट्र बंटा है अर्थात देश का राष्ट्र अंतरण की पहली सीढ़ी धर्मांतरण ही है। श्री जूदेव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब धर्मांतरण का कुचक्र बंद होना चाहिए। ग्राम सिलसिला में 139 एकड़ जमीन जो एक साधु बाबा के नाम है, उस भूमि पर कब्जा कर रखा है, शासन इस पर स्व कार्यवाही कर संबंधित जिसके नाम यह जमीन है उसको दे, अन्यथा हमें स्वयं कार्यवाही करनी पड़ेगी। इसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। प्रबल प्रताप जूदेव ने उस ग्राम के एक ब्रह्म मंदिर को खुलवाया जिसे विधर्मियों के द्वारा कई वर्षों तक उसका कपाट बंद रखा था। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज यदि संगठित हो जाए तो कोई हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता। सभी से निवेदन किया कि हम सबको संगठित होकर समाज की विचारधारा पर चलना होगा। वक्ता साधु-संतों ने धर्म ध्वज उठाकर इस देश की रक्षा करने का आह्वान किया।












