कुत्ते के बच्चों ने दिखाई इंसानियत, बेरहम मां ने हाल पर छोड़ दिया था नवजात को

कई मौके ऐसे आते हैं जब इंसानियत को इंसान ही तार-तार कर देता है और बेजुबान जानवर इंसानियत का पाठ पढ़ा जाते हैं। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत में हुआ है।

मुंगेली(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य में मुंगेली जिला के लोरमी इलाके में इंसानियत और ममता को बेरहम मां ने शर्मसार किया तो कुत्ते के बच्चों ने नवजात को नुकसान पहुंचाने की बजाय अपना स्नेह दिया।
हैरान कर देने वाली किन्तु सत्य घटना मुंगेली जिले के लोरमी अंतर्गत सारिसताल गांव में सामने आई है। ठिठुरन भरी ठंड के इस मौसम में एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़कर उसकी मां चली गई तो एक कुत्ते और उसके चार बच्चों ने उसे अपने बीच सुरक्षित रखा।

सारिसताल गांव वालों को पैरावट के पास एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली। जहां नवजात बच्ची मिली, उस जगह पहले से एक कुत्ता और उसके 4 बच्चे मौजूद थे लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि इन कुत्तों ने ही रात भर नवजात की रखवाली की, उसे एक खरोंच तक आने नहीं दी।
लोरमी इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद नवजात बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात को रात में लाकर कौन छोड़ गया था, फिलहाल बच्ची स्वस्थ है।
0 बाल कल्याण समिति ने नाम दिया आकांक्षा
ग्रामीणों ने नवजात बच्ची के मिलने की सूचना लोरमी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चाइल्ड लाइन मुंगेली लेकर गये। बाल कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे चाइल्ड लाइफ परियोजना ने बच्ची का नाम आकांक्षा रखा है। अब ये समिति ही तय करेगी कि बच्ची कहां रहेगी,फिलहाल पुलिस बच्ची के परिजनों को तलाश रही है। सरपंच प्रतिनिधि मुन्नालाल पटेल ने बताया कि हम काम के लिए बाहर आए थे तब सुबह 11 बजे हमने देखा कि पैरावट में एक नवजात बच्ची है। वह कुत्तों के बीच है, फिर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी।
एसआई चिंताराम ने बताया कि पैरावट में कुत्तों के बीच एक महिला ने बच्ची को रात में छोड़ दिया। लड़की की उम्र एक दिन का है। बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसे चाइल्ड लाइन में भर्ती कराया गया है।

Advertisement Carousel