Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबा'मैं रात में घूमूं या कुछ भी करूं, तुमको क्या'- देर रात...

‘मैं रात में घूमूं या कुछ भी करूं, तुमको क्या’- देर रात पुलिस के गश्ती दल से अभद्रता, पुलिस चौकी में हँगामेबाज ट्रांसपोर्टर पर जुर्म दर्ज

कोरबा,(खटपट न्यूज़ )। मानिकपुर चौकी में एक युवक और हवलदार के बीच झूमाझटकी हो गई। उक्त युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अशोक पांडेय ने बताया कि रविवार 12 जुलाई की रात करीब डेढ़ बजे गश्त ड्यूटी के दौरान रविशंकर शुक्ल नगर में एक युवक को घूमता हुआ पाया गया। पूछताछ करने पर उसने तुम कौन होते हो पूछने वाले, मैं रात में घूमूं या कुछ भी करूं तुमको क्या-कहकर गश्ती दल से अभद्रता की। उसने अपना नाम-पता नहीं बताया तब आरक्षक के द्वारा रात्रि पुलिस अधिकारी प्रधान आरक्षक राकेश सिंह को इसकी जानकारी दी गई। राकेश सिंह ने भी मौके पर जाकर बात करना चाहा तब भी बात नहीं बनी। आखिरकार युवक को पुलिस चौकी लाया गया। तस्दीक पर उसने अपना नाम मनीष जैन 38 वर्ष, निवासी आरएसएस नगर एमआईजी-116 एवं बालको का ट्रांसपोर्टर होना बताया। सोमवार सुबह मनीष जैन के परिजन व जान-पहचान के लोग पुलिस चौकी पहुंचे। मध्यस्थता के बाद चौकी से जाते समय मनीष जैन ने प्रधान आरक्षक राकेश सिंह से हुज्जतबाजी कर गाली-गलौज किया व जोर-जोर से चिल्लाकर बातचीत की। इस मामले में प्रधान आरक्षक राकेश सिंह की रिपोर्ट पर मनीष जैन के विरुद्ध धारा 294 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments