रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस अब व्हीआईपी के करीबियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. इसकी जद में अब सांसद, विधायक, मंत्री के कर्मचारी भी आ चुके हैं. ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के पीएसओ की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. पीएसओ के संक्रमित होने के बाद विधायक का बांसटाल स्थित बंगला सील कर दिया गया है. एहतियातन विधायक समेत बंगले के सभी कर्मचारी होम क्वारेंटाइन हो गए हैं.
इससे पहले ही विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दरअसल विधायक शर्मा के पीएसओ का भतीजा कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दूसरे प्रदेश की थी. इसके बाद पीएसओ खुद को क्वारेंटाइन कर टेस्ट करवाया था, जिसकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.
सांसद का ड्राइवर भी पॉजिटिव
रायपुर से बीजेपी सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर भी आज ही कोरोना पॉजिटिव निकला है. इससे पहले उनका पीएसओ संक्रमित मिला था. ड्राइवर के पॉजिटिव मिलने के बाद सांसद सुनील सोनी, पत्नी, बेटे सहित पूरे परिवार और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अकेले रायपुर जिले में 810 मरीज
बता दें कि रायपुर में सोमवार 13 जुलाई की शाम तक 84 नए कोरोना के मरीज मिले है. इस तरह अकेले रायपुर में कोरोना की संख्या बढ़कर 810 पहुंच गई है, जिसमें से 344 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 463 एक्टिव मरीज है. जिले में अब तक 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.