Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedसमर्थकों ने आनंद का जन्मदिन आतिशबाजी कर जगह- जगह केक काटकर...

समर्थकों ने आनंद का जन्मदिन आतिशबाजी कर जगह- जगह केक काटकर धूमधाम से मनाया

0 चालीस गाड़ियों के काफिले के साथ अपने नेतृत्व करता का जगह जगह काटा गया जन्मदिन का केक

पंडरिया :- कबीरधाम जिले के जिले में अपने कुशल नेतृत्व का डंगा बजाने वाले अपने सम्बन्धों व अपनत्व भाव के बलबूते सर्वसमाज के साथ साथ क्षेत्रीय आम जन,किसान,मजदूर,युवाओं की आवाज माने जाने वाले युवा परिपक्व नेतृत्वकर्ता ठा. आनंद सिंह का कल जन्मदिन पूरे जिले के अलग अलग ब्लाकों से आए उनके समर्थक,शुभ चिंतकों,वरिष्ट जनों द्वारा हर्षो उल्लास से मनाया गया इस बार पर कतई सक नहीं की आनंद सिंह का जिले में एक बहुत बड़ा युवा जनाधार है जो कि यह जनाधार उनके व्यवहार, संबंधों को महत्व देना व राजनीति से अलग हट कर आम जनता के साथ सीधा सम्पर्क कर राहत नीति का काम करना है यही सब कारण है जो आनंद सिंह को अन्य लोगो से अलग जगह देता है
जन्मदिन के अवश्य पर कल सुबह से ही आनंद सिंह को बधाई देने हेतु उनके समर्थको का ताता लग गया था ! उसी कड़ी में लगभग बारह बजे दोपहर को पंडरिया नगर के सामुदायिक भवन,पुराना बस स्टैंड,गांधी चौक,तहसील चौक एवं अन्य स्थानों पर एकत्रित होकर उनके दोस्तो,समर्थको ने आतिशबाजी के साथ केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया,

आनंद सिंह के जन्मदिन पर समर्थकों का 40 से अधिक गाड़ियों का काफिला रहा जो सभी ग्राम बदौरा में आयोजित भोज सभा मे सम्मिलित हुए।
ग्राम बदौरा में आनंद सिंह के समर्थकों,युवाओं व नगर के वरिष्ठ जनों सहित व्यापारी वर्गो के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के भी वरिष्ठों की उपस्थित देखी गई जो कि आनंद सिंह के अपनत्व और संबंध को दर्शाता है, उक्त आयोजन में पहुंचे सभी लोगो ने आनंद सिंह के जन्मदिन पर पहुंचकर बधाई दी,ग्राम बदौरा में हजारों की सँख्या के लिए भोज की व्यवस्था कराई गई थी,साथ ही लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह जी भी लोरमी के जनप्रतिनिधियों के साथ अपने भतीजे आनंद सिंह को बधाई देने पहुंचे
भोज कार्यक्रम के दौरान आनंद सिंह ने अपने सभी समर्थकों को अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में सबसे बड़ी पूंजी आप सभी के संबंधों से प्राप्त की है, आप युवाओं का निःस्वार्थ प्यार, बड़ों का आशीर्वाद व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मेरे सभी शुभचिन्तकों का साथ मुझे यूं ही मिलता रहे यही मेरी ईश्वर से कामना है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments