टीआई प्रमोद सिंह की पुनः पदस्थापना, शांतिप्रिय लोगों में हर्ष, अपराधी होने लगे भूमिगत

बलोदा बाजार (खटपट न्यूज़)। बलोदा बाजार जिला अन्तर्गत थाना पलारी में एक बार फिर निरीक्षक प्रमोद सिंह को पदस्थ किया गया है। उनके पलारी थाने का प्रभारी बनाने का आदेश सोशल मीडिया में वायरल होते ही आपराधिक छवि के लोग उनके कार्यवाही के डर से या तो गलत काम छोड़ने का मन बना लिए है, या फिर भूमिगत होने लगे हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग टीआई सिंह का 2020 का पिछला कार्यकाल अभी तक नहीं भूले हैं।

बता दें कि पिछली बार उन्होंने 3 महीने में अपनी निडर और निष्पक्ष कार्यशैली से लोगो के मन मे अलग अच्छी छवि बना ली थी। अब एक बार फिर से उन्हें जिला यातायात प्रभारी से थाना प्रभारी पलारी पदस्थ किया गया है। उनकी कार्यशैली की तारीफ आम लोगो के अलावा उनके स्टाफ, उनको जानने वाले एवं राजनेता भी करते हैं। टीआई प्रमोद सिंह ने बताया कि उनकी प्रथमिकता रोड सेफ्टी, ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने व नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा ताकि हादसों पर नियंत्रण किया जा सके। अवैध शराब, गलत काम करने वाले अपराधियो को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वे प्राप्त अधिकारों के साथ अपने कार्य दायित्व के प्रति समर्पित हैं। उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।पुलिस विभाग का सर्वोच्च “इंद्रधनुष” सम्मान से भी वे 4 बार नवाजे जा चुके हैं।
प्रमोद सिंह अपनी ड्यूटी पर जितना सख्त नजर आते हैं, वह उतने ही नम्र भी हैं। उन्होंने अपने ज्वाईनिंग से पहले ही नवरात्रि एवं त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रैफिक सुधार हेतु रोड स्टॉपर इत्यादि पहले ही भिजवा दिए है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel