कोरबा (खटपट न्यूज)। जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को पत्र प्रेषित कर करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन कोरबा-चाम्पा मार्ग में पानी निकासी के लिए नाली बनवाने या पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है। श्री महतो ने बताया कि कोरबा-चाम्पा सड़क मार्ग के निर्माण के लिए ठेकेदार को करोड़ों की निविदा दी गई है। सड़क बनने से लोगों को राहत जरूर मिलेगी लेकिन सड़क के दोनों ओर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क में पानी जमा हो रहा है जिससे सड़क ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी। अत: इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करते हुए एवं सड़क का भौतिक सत्यापन करते हुए नाली निर्माण एवं पानी निकासी के लिए व्यवस्था करवाने की मांग की गई है। इसी तरह सर्वमंगला-इमलीछापर मार्ग में डामरीकरण होने के पूर्व अनेक गड्ढे हैं जिन्हें भरने का काम किया जा रहा है लेकिन पानी निकासी नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।