कोरबा-दीपका(खटपट न्यूज़)।जानकारी के अनुसार दीपका क्षेत्र के ग्राम बतारी में संचालित इंडस पब्लिक स्कूल में कुणाल यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी दीपका कक्षा 10 वीं का छात्र है। वह 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे इंडस पाब्लिक स्कुल बतारी में 10 वीं कक्षा की परीक्षा देने गया था। परीक्षा हाल में राजू कौशिक सर का ड्यूटी लगा था जो इसके द्वारा अन्य लडके से बात करने व रबर देने पर कुणाल को सेक्शन 02 में परीक्षा हाल से बाहर जमीन पर बैठा कर परीक्षा लिया। परीक्षा खत्म होने के बाद राजू कौशिक से अपने कक्षा में जाने के लिए पूछा तो राजू ने मेरा नाम लेकर बुलाते हो कह कर छात्र के बायां गाल व कान में कई झापड मारा। कान में काफी दर्द होने से प्रार्थी कुणाल की रिपोर्ट दर्ज कर उसके चोट का डाक्टरी परीक्षण कराने सीएचसी दीपका भेजा गया। डाक्टरी परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर कुणाल को सुनाई देंना बन्द हो गया है। कुणाल की ओर से हुई एफआईआर पर शिक्षक राजू कौशिक के विरुध्द धारा 325 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf