कोरबा(खटपट न्यूज़)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर 2 अक्टूबर को घोषित शुष्क दिवस के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक का प्रतिनिधि अवैध रूप से लोगों को शराब पिला रहा था। उसकी इस हरकत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम लाल कंवर के पूर्व विधायक प्रतिनिधि रहे अनूप सिंह चंद्रा पर आबकारी अधिनियम की कार्यवाही हुई है। यह वर्तमान में शाला प्रबंधन समिति शा.उ.मा.विद्यालय तुमान का अध्यक्ष भी बताया जाता है। अनूप सिंह 2 अक्टूबर को ग्राम तुमान के बस स्टैंड में आम जगह पर पीपल पेड़ के नीचे लोगों को अवैध शराब पिला रहा था। सूचना पर उरगा पुलिस ने यहां छापा मारा और अनूप चंद्रा को शराब पिलाते रंगेे हाथ पकड़ा। उसके पास से हरे रंग के खजुराहो बियर बॉटल में भरी हुई बियर, एक आधी भरी बियर की बॉटल, देशी प्लेन मदिरा आधा बॉटल तथा 5 डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया। पुलिस ने अनूप के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36 च के तहत अपराध दर्ज किया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf