Thursday, May 1, 2025
Homeकोरबाकरतला जनपद के कई सचिव ड्यूटी के समय रहते हैं नशे में,...

करतला जनपद के कई सचिव ड्यूटी के समय रहते हैं नशे में, कर्मचारियों में बढ़ रही अनुशासनहीनता

0 ड्यूटी के समय ही शराब खोरी से पंचायत के कार्य प्रभावित, नशेड़ी सचिवों की पहचान कर कार्यमुक्त करने की आवश्यकता
कोरबा-करतला(खटपट न्यूज़)। ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिव निचले स्तर पर विकास कार्य को गति देने का कार्य करते है। ऐसे में देखा जा रहा है कि जनपद पंचायत करतला में लगभग 15 से 20 प्रतिशत पंचायत सचिव अपने ड्यूटी के समय पर ही शराब के नशे में डूबे रहते हैं जिससे न केवल विकास कार्य प्रभावित हो रहा है बल्कि ऐसे सचिवों से आम नागरिक भी काफी परेशान हैं। राशन, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित कई कार्यो के लिए उन्हें भटकना पड़ता है। मुख्यालय छोड़ ऐसे सचिव मदिरा पान करने में अपना समय देते हैं जिससे विकास कार्य की गति कछुए के चाल से चल रही है।

ऐसे सचिव न तो जनपद पंचायत करतला कार्यालय के आदेशों का पालन करते हैं और न ही सरपंचों के साथ तालमेल बैठा पा रहे है जिससे कई बार टकराव की स्थिति पैदा होती है। अवगत हों कि कुछ नशेड़ी सचिव जनपद और जिला दोनो के बैठकों में नशे की हालत में पहुँच जाते हैं फिर भी बड़े अधिकारी अनुशासन का पाठ उन्हें नही पढ़ा पा रहे है। ऐसा भी देखा गया है कि ऐसे सचिवो की वजह से पंचायत में बाहरी ठेकेदार प्रभावी ढंग से सक्रिय हैं जो पंचायत का कार्य ठेके में कर रहे हैं और बाद में उसे अधूरा भी छोड़ देते है। ऐसे सचिवों व कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने की आवश्यकता है।
0 अनुशासनहीनता पर कार्यवाही क्यों नहीं?
ड्यूटी समय पर मदिरा पान या नशे में रहना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है ऐसे में शराबी सचिवों को चेतावनी देकर उन पर निलंबन या कार्यमुक्ति जैसे सख्त आदेशों से ऐसे कृत्यों पर जिला पंचायत अंकुश लगा सकता है फिर भी देखा गया है कि इन पर कार्यवाही के नाम पर कुछ नही होता।
0 शिकायत मिलने पर कार्यवाही: सीईओ
करतला जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा ने कहा है कि ऐसे पंचायत सचिवों के खिलाफ यदि ग्रामीणों की ओर से शिकायत आयी तो डॉक्टरी मुलाहिजा उपरांत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
0 ड्यूटी के समय नशाखोरी से बचें पंचायत सचिव : सत्यनारायण कंवर*
करतला सचिव संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर ने कहा है कि ड्यूटी के समय शराबखोरी या अन्य नशाखोरी से पंचायत सचिवों को बचना चाहिए जिससे पंचायत के कार्य सुगमता से संपादित किये जा सकें। उच्च अधिकरियों के निर्देश और आदेश का पालन समय पर सुनिश्चित हो, इसके लिये हमेशा तत्परता बरतनी चाहिए।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments