
रीवां-सेमरिया(खटपट न्यूज़)। रीवां जिला के सेमरिया विधानसभा अन्तर्गत जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत भवन सुकवार में शिविर लगाया गया जिसमें कोविड संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण किया गया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिस कड़ी मे ई पंचायत भवन सुकवार में प्रथम और दूसरी डोज लोगों को लगाई गई। लोगों का काफी उत्साह देखा गया। लोगों को टोकन के माध्यम से वैक्सीन लगाई गई ताकि किसी को दिक्कत ना हो और सुरक्षित रहें। सुकवार के समीप गाँव मऊ सुकवार और पटना तक के लोगों ने आकर पंचायत भवन में वैक्सीन लगवाई। करीब 218 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई । वेदांती त्रिपाठी व उमेश पाठक द्वारा यह जानकारी दी गई।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)











