पूर्व विद्युत कर्मी रविन्द्र गुप्ता का निधन

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कमल गुप्ता(बिलासपुर)के छोटे भाई एवं नरेन्द्र गुप्ता (कोरबा) के बड़े भाई मृदु भाषी रवीन्द्र गुप्ता का दिनांक 18.08.2021को रात 10.45 (हैदराबाद में) स्वर्गवास हो गया है । जो कि सरल स्वभाव एवं वयक्तिव के धनी थे। रवीन्द्र गुप्ता 31-07-2021 को सी.एस.ई.बी. पूर्व से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान , क्वाटर नम्बर- SE-579, सी.एस.ई.बी. कालोनी पूर्व, कोरबा से दिनांक 20.8.2021 सुबह 10.00 बजे की जावेगी। उनके निधन की खबर से परिजनों व शुभचिंतकों व सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Advertisement Carousel