कोरिया-खड़गवां-(खटपट न्यूज़)। 17 अगस्त को ग्राम सावला थाना खड़गवां निवासी नाबालिग बालिका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की वर्ष 2019 से आरोपी रामबरन पिता रामगोपाल निवासी इंडरपुर खड़गवां द्वारा नाबलिग बालिका से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरन शारीरिक सबंध बनाकर गलत काम किया था।
वर्ष 2021 में भी आरोपी के द्वारा नाबालिग बालिका से जबरन गलत काम किया गया जिससे बालिका गर्भवती हो गयी एवं गर्भपात कराने के लिए आरोपी द्वारा पीड़िता को दवाई खिलाया गया जिससे पीड़िता की तबियत खराब हो गयी थी। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी की विरुद्ध थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 272/2021 कायम कर थाना खड़गवां द्वारा आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)