Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबापत्रकार विजय शर्मा को अमिट स्मृतियों में सहेजने उठे एक कदम

पत्रकार विजय शर्मा को अमिट स्मृतियों में सहेजने उठे एक कदम


0 निवास क्षेत्र वार्ड 4 में नवनिर्मित उद्यान का नामकरण की अपेक्षा
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा शहर व जिले को अपनी कर्मभूमि बनाकर पत्रकारिता के जगत में एक मुकाम हासिल करने वाले स्व. विजय शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व को अमिट स्मृतियों में सहेजने की जरूरत है। कोरबा के पत्रकारिता जगत में सहज और सरल स्वभाव के रहे किंतु अपनी लेखनी का लोहा मनवाते आए विजय शर्मा ने अपने जीवन के अनेक वर्ष नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 पुरानी बस्ती रानी रोड में रहते हुए पत्रकारिता जगत को दिए।

उनके स्वर्गवास के बाद भी उनके पत्रकारिता जगत में योगदान को कोरबा जिले के पत्रकार भूले नहीं है। यहां के राजनीतिज्ञ हो या व्यवसायी अथवा पुराने प्रशासनिक अधिकारी, वे उन्हें आज भी याद हैं। कोरबा जिले में नि:संदेह प्रतिभाओं को सम्मान देने की परंपरा रही है फिर चाहे वह क्षेत्र कोई सा भी हो। इस कड़ी में पुरानी बस्ती स्थित उनके निवास क्षेत्र के निकट निगम द्वारा उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है जो पूर्णता की ओर है। बस्तीवासियों की यह अपेक्षा है कि इस उद्यान को स्व. विजय शर्मा के नाम से रखा जाए जो उनके द्वारा दिए गए सामाजिक, पत्रकारिता जगत के योगदान की हमेशा याद दिलाता रहेगा। पुरानी बस्ती में स्व. विजय शर्मा इस उद्यान के नाम पर लोगों के दिलों में हमेशा बने रहेंगे और उनके प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

स्व. विजय शर्मा पिता-स्व. दाउ लाल शर्मा वैसे तो मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे और रायपुर कॉलेज में एमए की शिक्षा हासिल करते-करते लेखन के प्रति रुचि रखने के कारण पत्रकारिता को चुना। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुवात रायपुर में रहते हुए युगधर्म अखबार में काफी समय तक सेवा दी। उसके बाद कोरबा आकर बिलासपुर टाइम्स समाचार पत्र में लगभग 12 से 15 वर्ष सेवा दी। नव भास्कर जो कि अब दैनिक भास्कर के नाम से जाना जाता है, कोरबा में उसका आधार स्तंभ रखा। इसमें ब्यूरो प्रमुख के रूप में 18 से 20 वर्ष तक अपनी लेखनी से कोरबा अंचल में नई पहचान दी। दैनिक भास्कर में रहते हुए स्व. विजय शर्मा को अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता का सम्मान राजधानी भोपाल में दिया गया। बाद में उन्होंने अपने स्वयं का समाचार पत्र साप्ताहिक संवाद साधना निकाला और बाद में दैनिक अखबार का रूप दिया जो वर्तमान में कोरबा के साथ अपने गृह ग्राम महासमुंद सहित जांजगीर-चाम्पा संस्करण की भी शुरुवात की। उनका यह अखबार राज्य स्तरीय अखबार का दर्जा प्राप्त है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments