Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

कोरबा, (खटपट न्यूज)। कटघोरा नगर को जिला बनाये जाने को लेकर स्थानीय हाई स्कूल के सामने व गुरुद्वारा काम्प्लेक्स के पास अधिवक्ताओ व स्थानीय नागरिकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसमें सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में कटघोरा को जिला बनाये जाने की मांग को सर्वसम्मति से सहमति प्रदान करते हुए अधिवक्ता संघ कटघोरा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। जैसे ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को मुख्यमंत्री के द्वारा 4 नए जिलों की घोषणा की गई जिसमें कटघोरा का नाम को शामिल नही किया गया जिसको लेकर एक बार फिर से विरोध के स्वर उठाने लगे । कटघोरा को उसका वाजिब हक नही दिए जाने को लेकर स्थानीय गुरुद्वारा काम्प्लेक्स के पास अधिवक्ताओं व स्थानीय नागरिकों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें उपस्थित जनों में अशोक दुबे सत्या साहू व नवीन गोयन, विनोद जायसवाल व साथ ही अधिवक्ता संघ की तरफ से सचिव अमित सिन्हा आदि सभी ने अपनी बात रखते हुए आगे भी लड़ाई जारी रखने की बात कही साथ ही गगनभेदी नारो के माध्यम से कटघोरा को जिला बनाये जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि कटघोरा को उसका वाजिब हक़ नही मिल पाया परंतु अब और बर्दाश्त नही करेंगे। सभी ने चरणबद्ध तरीके से इस लड़ाई को आगे जारी रखने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments