Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकौशल प्रशिक्षण के लिए योग्य युवाओं का चयन करने कटघोरा में शिविर

कौशल प्रशिक्षण के लिए योग्य युवाओं का चयन करने कटघोरा में शिविर

-रायपुर और रायगढ़ के तीन बड़े औद्योगिक संस्थान करेंगे चयन, प्रशिक्षण के बाद रोज़गार भी मिलेगा
कोरबा (खटपट न्यूज)। अमृत महोत्सव के तहत जनपद पंचायत कटघोरा में कौशल प्रशिक्षण चयन शिविर का आयोजन 18 अगस्त को किया जाएगा। सुबह साढ़े दस बजे से यह शिविर शुरू होगा। शिविर में ग्रामीण इलाके के 18 से 35 आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकते है। शिविर में शामिल होने वाले युवाओं में से रायपुर और रायगढ़ के बड़े औद्योगिक संस्थानों में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा । इस शिविर में रायपुर के शांति जीडी इस्पात और पावर लिमिटेड, मार्गदर्शक वित्तीय सेवा संस्थान और रायगढ़ की जिंदल वेलफेयर एंड एडुकेशन सोसायटी भी शामिल होंगी। इन तीनो संस्थानों द्वारा इस दौरान अपने अपने कार्यों के अनुसार योग्य युवाओ का चयन कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए मौके पर ही किया जाएगा। चयनित युवाओं को संस्थान प्रशिक्षित करेंगे और सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर युवाओ को इन संस्थानों में ही अच्छे वेतन पर रोजगार में भी नियोजित किया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार ने अधिक से अधिक संख्या में युवाओ से इस शिविर में शामिल होने की अपील की है। ग्राम पंचायत स्तर पर काम करने वाले सभी पीआईए को भी गांवों से 18 से 35 साल के युवाओं का चयन कर इस शिविर में लाने के निर्देश दिए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments