कोरबा(खटपट न्यूज़)। लीडीफाई इंडिया पुरस्कार 2021 का वर्चुअल रूप से भव्य आयोजन किया गया । यह पुरस्कार सभी महान गणमान्य व्यक्तियों, पेशेवरों, व्यवसायों और उद्मियों को सामाजिक, शिक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत शहरों से स्थायी शहरी समुदायों तक एक साझा दृष्टिकोण के साथ संवाद करने के लिए एक डिजिटल रूप से प्रतिष्ठित मंच प्रदान करता है, जब वे एक दूसरे के विचारों को समाज के साथ साझा कर सके और अधिक से अधिक समाज के दूसरे वर्ग को विकसित करने में योगदान दे सके। पुरस्कारों का उद्देश्य बिजनेस लीडर्स के युवा उद्यमियों / पेशेवरों को उनके संबंधित क्षेत्र में एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण के लिए सहायता और प्रेरित करना है।

सर्वप्रथम जूरी के पैनल में चयनित प्रतिभागी को शॉर्टलिस्ट किया गया, उसके बाद प्रतिभागियों का चयन प्रक्रिया निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।
अवार्ड सेरेमनी दिनांक 07/08/2021 समय दोपहर 1:00 बजे घोषणा किया गया। सफलता की कहानी और विजेता बैज को साझा करने के साथ ऑनलाइन हुआ। यह सभी कार्यक्रम अॉनलाईन वर्चुअल रूप से घोषणा किया गया। सभी विजेताओं को वेब पर डिजिटल रूप से सम्मानित किया गया। एक शीर्षक विजेता के रूप में वे अधिकारिक लीडीफाई इंडिया पृष्ठ पर पुरस्कार विजेता प्रमाण पत्र और विशिष्ट विजेता सूची के आधार पर प्राप्त करेगे।
नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021
विजेताओं घोषणा की तारीख 07 अगस्त 2021पुरस्कार की श्रेणियां जिनमें मुख्य रूप से शिक्षक, सामाजिक संस्था, पेशेवरों, व्यवसायों से जुड़े वर्ग को लीडीफाई इंडिया लीडरशीप कैटेगरी के तहत विजेता शीर्षक की घोषणा की गयी। साथ ही सभी विजेताओं का नाम सुनहरे अक्षरों में लीडरशीप के तहत राष्ट्रीय गौरव खिताब पुस्तिका में सम्मिलित किया गया।
जल्द ही चयनित सभी प्रतिभागियों को डाक के माध्यम से उनके पल में अवार्ड सर्टिफिकेट, अवार्ड मोमेटो, आईडी बैच, धन्यवाद पत्र लेटर के साथ भेट के रूप में सभी के पोस्टल एड्रेस पर भारतीय स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा रहा है।

हमारे सभी विजेताओं के नाम वर्चुअल रूप से घोषित कर दिए गए हैं।
वर्चुअल कॉल में इंटरव्यू में शिक्षा, स्वास्थ्य कला, सामाजिक और कॉर्पोरेट नेताओं जैसे विभिन्न रूपों के सभी चयन नेता शामिल होगें । नेतृत्व शिखर सम्मेलन मंच पर सभी नेताओं की प्रेरक कहानियों को साझा करने और नेतृत्व शिखर सम्मेलन में नवीन विचारों, प्रौद्योगिकियों को उजागर करने माध्यम से शैक्षिक किस्मों, अवसरों पर ध्यान आकृष्ट किया गया।
नेतृत्व शिखर सम्मेलन एक मंच प्रदान करता है, जिसके माध्यम से सभी प्रतिभागी आभासी शिखर सम्मेलन के माध्यम से जुड़ सकते है।
0 विजेताओं की सूची प्रतिभागियों का नाम एवं कैटेगरी
- श्री मुन्नालाल देवदास_ प्रधान पाठक
- श्री पांडुरंगा शितोले- सोसियल एंड एजुकेशनल एक्टविस्ट
- डाॅ ए के आजाद – सीनियर आर्टिस्ट एंड सोसियल रिफार्मर, उतरप्रदेश
- श्री डॉ. नितिन जावारे_ (डायरेक्टर) राजीव बिजनेस स्कूल पुणे
- श्री डाॅ. दिव्य ज्योति सैकिया- ह्युमन राइट्स एंड
सोसियल एक्टिविस्ट - श्री डॉ. गौतम बैनर्जी_ हेडमास्टर
- श्रीकांत खंडारे- खंडारे आर्ट गैलरी
- श्रीमती प्रीति श्रीमाल- प्रिंसिपल, बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल
(9) श्री डाॅ सप्तर्षि घोष- प्रोफेसर एंड हेड ऑफ द डिपार्टमेंट सेंटर फार इनोवेशन एंड इन्फयुबेसन, एनएसएचएम नॉलेज कैम्पस – कोलकाता एड दुर्गापुर
- श्री तेजावथ मोहन बाबू_ फैकल्टी टीचर
11.श्री संदीप खंतवाल- अस्सिटेट प्रोफेसर
12.श्री धृतबतरा सरकार – असिस्टेंट टीचर
- की मोहम्मद समीम – अस्सिटेंट प्रोफेसर
- श्री नरिंदर कुमार_ एसोसिएट प्रोफेसर
- श्री किशोर कुमार दस- टीचिंग फैकेल्टी
16.श्री प्रो. डाॅ हेमंतराया बिरादर- डायरेक्टर मानसी क्लिनिक
- की अनूप शर्मा – प्रेसिडेंट कान्हा एकेडमी
18.श्री संदीप गुन – प्रिंसिपल जलपैबुरी
- श्री डेविड सोलोमान राजू यलामपल्ली एसोसिएटेट प्रोफेसर एंड एच ओ-डी_ हाॅली मरी इंस्टीटृयूड आॅफ टेक्नोलाॅजी एंड साईस
- श्री अनुपम कुमार जाॅफर_ एजुकेशन
- श्री संजय माकंड – डायरेक्टर इर्नाफिनिटो आटो इंडस्ट्टीयल एलएलपी एंड सनु पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड 22.श्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य एच आर बिजनेस पार्टनर – लीडरशीप एडवाइजर चेंज लीडर
23.श्री मोरेश्वर मराठे – प्रोपराइटर चितामनी इंजीनियरिंग सर्विसेज
24.श्री सावंत प्रदीप मोहनराव- रिटायर्ड अस्सिटेंट हेडमास्टर, श्री भगवती हाईस्कूल पेरमेन
25.श्री बूटा राजशेखर – एसोसियेट प्रोफेसर_
गुडलावलेरू इंजीनियरिंग काॅलेज
26.श्री अपाया गुराकाकावर – लेक्चरर बासायेश्वर पी.यू. कॉलेज
27.श्रीमती साक्षी शर्मा – एच ओ डी मैथेमेटिक्स द लर्निंग स्टेम इंटरनेशनल स्कूल, पिपरिया
- नीलज्योति ट्रेवल एजेंसी – फाउंडर कम एम डी श्री संजीव आचार्यजी
- दुर्गापुर इंस्टीट्यूट फार फायर सेफ्टी एंड मैनेजमेंट_ फाउंटर डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ) सिद्धार्थ रजन बसक
- मेसर्स निर्मल कंसलटेंसी एंड सर्विसेज_ अस्सिटेंट एम डी श्रीमती पी राठौड
वचुर्अल प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से लीडीफाई इंडिया पुस्कार टीम दिल्ली के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुष्कर जी एवं लीडीफाई इंडिया पुरस्कार टीम के राष्ट्रीय कनवेनर राष्ट्रीय रत्न डॉ अविनाश सिंह जी द्वारा सभी प्रतिभागियों का शुभकामनाएं दिया गया।
डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुस्कर जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया –
“जीवन में घर पल, सफर में हर कदम व कार्य में हर प्रकार से ईमानदार रहना चाहिए और अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए सफलता स्वयं खीचकर चली आएगी”। विफलताओं से विचलित न होते हुए आत्मविश्वास के साथ सही दिशा में कड़ी मेंहनत, पूर्ण निष्ठा, समर्पण के साथ निरंतर धैर्यपूर्वक कठोर व्यवधान रहित अथक परिश्रम एवं प्रयत्न इसके साथ मित्रों परिवारजनों का सहयोग व ईश्वर की अनुकम्पा, लक्ष्य की स्पष्टता, लक्ष्य प्राप्ति के लिए उत्कट इच्छा, उचित साधन व सतत अध्यावसाय आवश्यक है ।
“I AM A GREAT BELIEVER IN LUCK AND THE HARDER I WORK MORE I HAVE IT”
प्रयत्नों की उचित दिशा, असफलता से हौसला नहीं खोना व क्षमताओं पर पूर्ण विश्वास, हर पल कुछ न कुछ सीखने की प्रवृत्ति, स्वयं का आकलन कर अपनी कमजोरियों को दूर करने का ईमानदारी से प्रयास व कमजोरियों को शक्ति में बदलना, प्रत्येक परिस्थिति में लक्ष्य से विचलित न होना – वही सच्चा लीडर होते हैं। वहीं अपने समाज एवं देश का नाम रोशन करते हैं। लीडीफाई इंडिया नेशनल लेवल अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा मंच प्रतिभागियों को प्रदान करता है। जिससे वे अपने प्रतिभाओं को एक लीडर की भांति सम्पूर्ण राष्ट्र में नेतृत्व कर सके अपने कार्यों के आधार पर अपने समाज एवं देश का नाम ऐतिहासिक रूप से रोशन कर सकें। यही लीडीफाई इंडिया पुरस्कार का उद्देश्य है । राष्ट्रीय कनवेनर राष्ट्रीय रत्न डॉ अविनाश सिंह द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया_ «असफलता से निराश न हो, बल्कि उसके कारणों का विश्लेषण करके और अधिक गंभीरता से प्रयास करें, हिम्मत न हारे, सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी।”
‘”कहिए_तो आसमां को जमीं पर उतार लाएं मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लिया जाए«
“Never give in and never give up”.
“धैर्य और आत्मविश्वास सदा ही सफलता की कुंजी रहा है, कठिन परिस्थितियां मनुष्य को और भी सशक्त बनाती हैं”
वही लीडर बनता है। सभी विजेताओं प्रतिभागियों को पूरी लीडीफाई इंडिया पुरस्कार टीम के द्वारा शुभकामनाएं दिया गया । इस प्रकार इस वर्चुअल लीडीफाई पुरस्कार का उद्देश्य नेतृत्व पहल को विकसित कर वर्चुअल रूप से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करना नेतृत्वकर्ता की भूमिका का निर्वहन करना । सभी बातों की जानकारी सुश्री शालिनी जी द्वारा दिया गया।













