कोरबा:पावर प्लांट में झुलसे 3 लोगों की मौत

कोरबा-दीपका(खटपट न्यूज़)।दीपका के रतिजा स्थित पावर प्लांट में गत दिनों जलते कोयले और राख की चपेट में कुछ मजदूर आ गए थे। हादसे के बाद कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया ।रायपुर के निजी अस्पताल में इनका इलाज कराया जा रहा था ।इसी दौरान आज महेंद्र पांडेय लोडर ऑपरेटर, शिवकुमार सोनी मुंशी और जसीम अंसारी हाईवा चालक ने दम तोड़ दिया।

Advertisement Carousel