कोरबा-दीपका(खटपट न्यूज़)।दीपका के रतिजा स्थित पावर प्लांट में गत दिनों जलते कोयले और राख की चपेट में कुछ मजदूर आ गए थे। हादसे के बाद कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया ।रायपुर के निजी अस्पताल में इनका इलाज कराया जा रहा था ।इसी दौरान आज महेंद्र पांडेय लोडर ऑपरेटर, शिवकुमार सोनी मुंशी और जसीम अंसारी हाईवा चालक ने दम तोड़ दिया।
गौरव पथ शहर के भविष्य को गति देने वाला विकास मार्ग...
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा के गौरव पथ निर्माण कार्य का किया भूमिपूजनकवर्धा में विकास की बड़ी सौगात, 10.73 करोड़ की लागत...














