कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा के वरिष्ठ कहानीकार ,रंगकर्मी एवं फिल्मकार नरेशचंद्र नरेश का निधन 78 वर्ष की आयु में हृदयाघात के कारण साडा कॉलोनी आवास में दिनांक 9.8.2021 को प्रातः 8.40 बजे हो गया। हँसमुख ,मितभाषी एवं मिलनसार नरेश जी के जाने से कोरबा साहित्य जगत में जो रिक्तता आई है उसकी पूर्ति शायद हो। पं.मुकुटधर पांडे साहित्य भवन के सभी साहित्यकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है।अपने पीछे वे पत्नी के अलावा तीन पुत्र छोड़ गए हैं। म.प्र. इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड में सीनियर ऑपरेटिंग आफीसर के पद पर कार्यरत रहे।उनका अंतिम संस्कार जेलगाँव के निकट राज्य विद्युत मंडल के मुक्तिधाम में किया गया।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)