कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आम जनता की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी विभिन्न माध्यमों से उन तक अपनी बात पहुंचाने अथवा शिकायत आदि के लिए सोशल साइट्स भी जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जनता और पुलिस के बीच परस्पर समन्वय स्थापित रहे और जनता पुलिस को अपना मित्र समझकर शहर व जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए इन नंबरों और सोशल साइट्स के जरिए भी मददगार साबित हो। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसका नि:संदेह कोरबा जिले की पुलिसिंग और आम जनता के बीच पुलिस की गहरी पैठ बनने के साथ ही आम जनता को त्वरित न्याय पुलिस के माध्यम से मिलने में सहयोग प्राप्त होगा।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)