Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeबिलासपुरबिलासपुर : दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में रामायण पाठ

बिलासपुर : दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में रामायण पाठ

बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। बिलासपुर जिले की सकरी तहसील अंतर्गत घुटकू ग्राम पंचायत में स्थिति सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में श्रावण मास में प्रतिदिन सायं कालीन रामायण पाठ और संध्याकालीन आरती हो रही है l

वस्तुतः दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में प्रति मंगलवार को रामायण पाठ कार्यक्रम आयोजित होती रही है। चुंकि दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति द्वारा श्रावण मास में उक्त कार्यक्रम को प्रतिदिन सम्पादित किये जाने का निर्णय लिया गया l प्रतिदिन भक्तों द्वारा बड़े ही रूचि से महाप्रभु श्री राम के गाथाओ को सरल शब्दों में विस्तार पूर्वक वर्णन करते है, भक्तों द्वारा उतने ही भाव विभोर होकर प्रभु श्री राम की गाथाओ को सुनते है और अपने आपको तृष्णा से तृप्ति की ओर जाना महसूस करते है l

वर्तमान में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर घुटकू का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है l हनुमान मंदिर समिति द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है जल्द ही मंदिर का नया स्वरुप हम सभी को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा l आज के रामायण पाठ में संजू लोनिया, राजू सोनी, मनोज ताम्रकार, रघुनाथ गुप्ता, मलखान लोनिया, रामचंद्र प्रजापति, भोजराज पटेल, सोमू गुप्ता सहित बहुत से भक्तों द्वारा आनंद लिया l उक्त जानकारी भोजराज पटेल द्वारा दी गयी।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments