सुरक्षित हम-सुरक्षित तुम…. अभियान का दंतेवाड़ा में हुआ शुभारंभ

दंतेवाड़ा(खटपट न्यूज़)। बीते दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने 112 आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिला में भी जिला प्रशासन की अगुवाई में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत घरों पर रह रहे होम आइसोलेटेड कोरोना पेशेंट्स को होम केयर सपोर्ट मुहैया कराई जा रही है और स्वयंसेवक फोन कॉल के माध्यम से मरिजो का हाल चाल ले रहे है और साथ ही अपने और घर वालो सुरक्षित रखने को समझाइश दे रहे है।

पिरामल फाउंडेशन की दंतेवाड़ा टीम के अनुसार, इस अभियान में स्वयंसेवक आउटबॉन्ड कॉल के माध्यम से लोगों के अंदर टीकाकरण को लेकर फैली हुई भ्रांतियों को दूर कर रहे हैं और उन्हें टीकाकरण करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं इसके साथ-साथ स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं एवं स्वयंसेवक जिले के कोरोनावायरस रोगियों को होम केयर आइसोलेशन सपोर्ट एवं कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।
इस अभियान में स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय स्वयंसेवकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है यह स्थानीय लोगों को हिंदी अथवा स्थानीय भाषा में समझाइश देने में सफल हो रहे हैं, स्वयंसेवक प्रतिदिन इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं और लोगों के अंदर फैले हुए डर एवं भ्रांतियों को दूर कर रहे हैं। स्वयंसेवकों के प्रयासों का परिणाम दिखने लगा है, उम्मीद है जल्द ही स्वयंसेवकों के प्रयासों से जिले में संपूर्ण टीकाकरण का अभियान पूर्ण होगा और होम आइसोलेटेड मरीजो को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में मदद होगी।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel