महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली.

धमतरी

आज महगई के विरोध में धमतरी ज़िला युवा कांग्रेस द्वारा साइकल रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया उसके बाद ज़िला युवा कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढी जी एवं छ.ग प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सुश्री एकता ठाकुर जी बैठक में समिलित हुये.

बैठक में आने वाले समय में युवा कांग्रेस के द्वारा संगठन विस्तार को ले कर,सरकार की जन कल्याणी योजनो को जनता तक पहुँचने का कार्य एवं केंद्र की जन विरोधी नीतियो के ख़िलाफ़ चरणबंध तरीक़े से निरंतर आंदोलन के रणनीति के बारे में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गरमुख होरा जी,धमतरी महापोर विनय देवांगन जी,ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना जी,धमतरी ज़िला युवा कांग्रेस प्रभारी आशीष द्विवेदी जी,सह प्रभारी पवन तिवारी जी,युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष कृष्णा मरकाम,गुरूगोपाल गौस्वामी,कुणाल गायकवाड़,गौतम वाधवानी,उदित साहू,देवरात साहू,कुलदीप साहू,कुलेश्वर देवांगन,सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Advertisement Carousel