बीजापुर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव कुटरू से 5 किलोमीटर दूर फेंक फरार हो गया.मृतक ग्रामीण का नाम बामन पोयाम बताया जा रहा है. वह अम्बेलि का रहने वाला था. पूरा मामला भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरू थाना क्षेत्र का है. कुटरू एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ने नक्सली हत्या की पुष्टि की है.
गौरव पथ शहर के भविष्य को गति देने वाला विकास मार्ग...
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा के गौरव पथ निर्माण कार्य का किया भूमिपूजनकवर्धा में विकास की बड़ी सौगात, 10.73 करोड़ की लागत...















