बड़ी खबर : नक्सलियों ने पहले की युवक की हत्या फिर शव….

बीजापुर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव कुटरू से 5 किलोमीटर दूर फेंक फरार हो गया.मृतक ग्रामीण का नाम बामन पोयाम बताया जा रहा है. वह अम्बेलि का रहने वाला था. पूरा मामला भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरू थाना क्षेत्र का है. कुटरू एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ने नक्सली हत्या की पुष्टि की है.

Advertisement Carousel