पेण्ड्रा (खटपट न्यूज)। बिलासपुर रेंज के पुलिस थानों के आकस्मिक निरीक्षण के तहत बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर व कोरिया में निरीक्षण करते हुए सोमवार को जीपीएम जिले के थाना पेंड्रा पहुंचे।

आईजी ने स्टाफ को ब्रीफ करते हुए सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं डीजीपी के निर्देशों के अनुसार अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, नशा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने की हिदायत दी। आईजी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी गई कि ऐसी गतिविधियों को प्रश्रय देने वालों को बिना स्पष्टीकरण के सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। साथ ही सामान्य लोगों के साथ संवेदनशील रहने की समझाइश दी गई। चिटफंड कंपनियों के संचालकों जिनकी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए है, टीम बनाकर करवाई करने को कहा गया। गुंडागर्दी करने वाले, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों एवं भूमाफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद थाना परिसर का अवलोकन किया। स्टाफ क्वाटर्स को देखा जिसमें कुछ जर्जर हालत में पाए गए। किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसलिए सुरक्षात्मक उपाय करने एवं मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने एसपी को निर्देश दिए। स्टाफ से परिचयात्मक चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। थाने के रिकॉर्ड्स को चेक किया जो कि बहुत अच्छी तरह मेन्टेन करना पाया। लंबे समय से पड़े पुराने रिकॉर्ड्स को नष्ट करने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी प्रवीण दुबे एवं स्टाफ के कार्यों प्रभावित होकर आईजी ने इनाम का प्रतिवेदन भेजने एसपी को कहा। निरीक्षण के पश्चात आईजी बिलासपुर लौट गए।












